![अब गायों का भी होगा यूआईडी नंबर, केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3852936e73f73876c8da626a4fe2435c.jpg)
अब गायों का भी होगा यूआईडी नंबर, केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंपी
गाय पर हो रही राजनीति के बीच केन्द्र सरकार ने एक और बहस इसमें जोड़ दी है। केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट को एक रिपोर्ट सौंपी है जिसमें गायों के लिए एक विशिष्ट पहचान संख्या देने की बात कही गई है।