![उत्तराखंड: पुत्रजीवक दवा की जांच रिपोर्ट बाबा रामदेव के खिलाफ](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e223021b9859ea2734961d59aa7c251f.jpg)
उत्तराखंड: पुत्रजीवक दवा की जांच रिपोर्ट बाबा रामदेव के खिलाफ
योग गुरु बाबा रामदेव की चर्चित दवा पुत्रजीवक की उत्तराखंड सरकार द्वारा कराई गई जांच की रिपोर्ट उनके खिलाफ गई है। उत्तराखंड सरकारके स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई इस जांच से बाबा रामदेव के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।