![खुद को विलेन नहीं मानते अश्विन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8d9469aec02a4c9959215da4c7d25420.jpg)
खुद को विलेन नहीं मानते अश्विन
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में दो में से एक नो बाल फेंकने के लिए उन्हें विलेन नहीं बनाया जाना चाहिए। अश्विन ने एक नो बाल फेंकी थी जिस पर मैन आफ द मैच लैंडल सिमंस को जीवनदान मिला था। सिमंस की पारी के दम पर ही वेस्टइंडीज ने 193 रन का लक्ष्य हासिल करके जीत दर्ज की थी।