![तृणमूल कांग्रेस कराएगी नारद स्टिंग ऑपरेशन की आतंरिक जांच](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d2f81d11076dde7c421c9a7c04fa55af.jpg)
तृणमूल कांग्रेस कराएगी नारद स्टिंग ऑपरेशन की आतंरिक जांच
नारद स्टिंग ऑपरेशन वीडियो में अपने कुछ नेताओं के कथित रूप से रिश्वत लेते हुए दिखने के करीब एक महीने बाद तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस, माकपा और भाजपा पर पार्टी को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को मामले की आतंरिक जांच कराने की घोषणा की। पार्टी ने दावा किया कि अगर पार्टी का कोई सदस्य दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।