![अब बिना नकदी ले पर्यटन और दान का आनंद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7679bc489adaee94d2e5d5b5215bd94d.jpg)
अब बिना नकदी ले पर्यटन और दान का आनंद
नोटबंदी के कारण मन मार कर बैठे पर्यटन के शौकीनों और धर्म में आस्था रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। गोवा के पर्यटन विभाग ने अपनी अधिकतर सेवाओं में नकदीरहित भुगतान की सुविधा शुरू कर दी है, वहीं गुजरात के कुछ प्रसिद्घ मंदिरों ने भी कैशलेस दान स्वीकारने की पहल शुरू की है।