![अमीर खुसरो की कविता, शिरीन की कहानी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/16acbb39abcdee63eb55b89d82763197.jpg)
अमीर खुसरो की कविता, शिरीन की कहानी
हजरत अमीर खुसरो की लिखी रुदार ए शिरीन एक ऐसी स्त्री की जीवन गाथा है जिसमें वह अपनी पहचान और अस्तित्व ढूंढने की कोशिश करती है। इसे संगीतमय रूप में दिल्ली घराने की महिला कलाकारों ने प्रस्तुत किया है। रुदार ए शिरीन यानी शिरीन की कहानी की मंच पर संगीतमय प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा।