![शीर्ष अदालत बोली, मांं-बाप के हमलावरों पर बच्चों का बल प्रयोग हो सकता है कानूनी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e5faed1e3a40604ec4f5e3ed3f24f823.jpg)
शीर्ष अदालत बोली, मांं-बाप के हमलावरों पर बच्चों का बल प्रयोग हो सकता है कानूनी
उच्चतम न्यायालय ने माता-पिता को पीटने वाले पड़ोसियों पर हमला करने के आरोपी दो भाइयों को बरी करते हुए कहा कि अगर बच्चे अपने माता-पिता पर हमला होते हुए देखते हैं तो बल का प्रयोग कानूनी हो सकता है।