देश की कई जानी-मानी महिला ऐक्टिविस्ट ने टाइम्स नाव टीवी चैनल और अर्णब गोस्वामी के शो के बहिष्कार का ऐलान किया है। इन ऐक्टिविस्ट ने अर्णव को एक ख़त लिखकर अपनी नाराज़गी जताई है। ख़त में कहा गया है कि गोस्वामी अपने टीवी कार्यक्रम न्यूज़ आवर में पत्रकारीय उसूलों का पालन नहीं करते हैं। इसलिए आगे से यह महिला ऐक्टिविस्ट उनके शो में हिस्सेदारी नहीं करेंगी।
रूसी मूल की पत्रकार मारिया गोलावनीनी पाकिस्तान में अपने घर में मृत पाई गईं। मारिया पाकिस्तान में रॉयटर्स की ब्यूरो चीफ थीं। पूछताछ के लिए पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पाकिस्तान के साथ-साथ वह अफगानिस्तान की खबरों पर भी नजर रखती थीं।
मरे के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई ओपन में तीसरी बार फाइनल में शिकस्त देते हुए जोकोविच ने यह खिताब जीता। जोकाेविच का यह आठवा ग्रैंड स्लैम खिताब है जबकि पांचवीं बार ऑस्ट्रेलियाई आेपन जीतने वाले वह दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले रॉय एमर्सन ने छह बार यह खिताब जीता है।