![बहुमत मिलने के बाद मोदी ने सर्वमत की बात की](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2020cbd58dfd9472ee2342a12ad54c3c.jpg)
बहुमत मिलने के बाद मोदी ने सर्वमत की बात की
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चुनावों में अभूतपूर्व जीत के एक दिन बाद प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी ने आज देशवासियों से चुनावी राजनीति से ऊपर उठकर 2022 तक नए भारत के निर्माण में उनका सहयोग करने की अपील की। चुनाव में जीत पर भाजपा मुख्यालय में अभिनंदन समारोह के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्राी ने कहा कि इन पांच राज्यों विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश का चुनाव परिणाम नये भारत की नींव के रूप में देखता हूं। नया भारत 65 प्रतिशत युवाओं के सपनों का भारत है, यह नया इंडिया अभूतपूर्व रूप से जागरूक महिलाओं के सपनों का नया भारत है। यह एक एेसा नया भारत है जो कुछ पाने की बजाए कुछ करने और अवसर का उपयोग करने की इच्छा रखता है।