फिलिप बिल्डन ने लिया नौसेना मंत्री पद से पीछे हटने का फैसला
ट्रंप प्रशासन के लिए नौसेना मंत्री के रूप में नामित किए गए फिलिप बिल्डन ने अपने आर्थिक हितों में मुश्किलों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया है। बिल्डन से पहले नामित किए गए कुछ अन्य लोग भी अपने नाम वापस ले चुके हैं।