![एक कलाकार दे रहा है पुराने लेखकों और कवियों को नई पहचान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f6e4ec161d17901dcdb44ce08d347892.jpg)
एक कलाकार दे रहा है पुराने लेखकों और कवियों को नई पहचान
पुराने लेखकों और कवियों की अच्छी तस्वीरें इंटरनेट पर शायद ही मिलती हैं। ऐसी स्थिति का सामना हम में से ज्यादातर लोग करते तो हैं लेकिन इस स्थिति का हल नहीं निकाल पाते हैं। ऐसे में एक कलाकार कई तरह के कला माध्यमों का सहारा लेकर पूराने लेखकों-कवियों की पहचान को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहा है।