![यूपी चुनाव: लोकदल को उम्मीद कि मुलायम करेंगे उसका प्रचार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/deed45fe6151fa63a840d8a485475661.jpg)
यूपी चुनाव: लोकदल को उम्मीद कि मुलायम करेंगे उसका प्रचार
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव द्वारा सपा-कांग्रेस गठबंधन का खुला विरोध किये जाने से पैदा सूरतेहाल के बीच लोकदल इसमें अपने लिये सम्भावनाएं देख रहा है और उसे उम्मीद है कि मुलायम राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में उसके प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।