![करीना-सैफ के घर आया तैमूर अली खान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/c34935cdf367cf1aaf9ea522f6310816.jpg)
करीना-सैफ के घर आया तैमूर अली खान
बॉलीवुड दंपति करीना कपूर और सैफ अली खान के घर आज सुबह बेटे ने जन्म लिया। सैफ और करीना ने एक साझा बयान में कहा कि हम 20 दिसंबर 2016 को अपने बेटे तैमूर अली खान के जन्म की खुशखबरी बांटते हुए बेहद खुश हैं।