![मेरठ में स्कूल का छात्रों को फरमान: योगी हेयरकट रखें, मांसाहारी टिफिन पर बैन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/659e0b5357220c3ab2482e4ae1ec9935.jpg)
मेरठ में स्कूल का छात्रों को फरमान: योगी हेयरकट रखें, मांसाहारी टिफिन पर बैन
उत्तर प्रदेश में मेरठ के एक बड़े स्कूल ने छात्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह हेयर स्टाइल रखने का आदेश दिया है। स्कूल ने मांसाहारी टिफिन पर बैन भी लगा दिया है। मीडिया के अनुसार स्कूल ने कहा है कि ऐसा करने वाले ही छात्रों को स्कूल में आने दिया जाएगा।