![कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, 63 की मौत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/43920b59aaf8b6b0ee46100dec4eb5a6.jpg)
कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, 63 की मौत
इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को कानपुर के पास तड़के 3 बजकर 10 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन की 14 बोगी कानपुर के पास पुखरायां में पटरी से उतर गई। हादसे में अब तक 63 लोगों की मौत हो गई है। करीब 150 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं।