![सीमा पर तनाव के बीच चीन जाएंगे एनएसए डोभाल](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/63dc4b7f2e33a8119bfb87c59fbf8b63.jpg)
सीमा पर तनाव के बीच चीन जाएंगे एनएसए डोभाल
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल जुलाई के अंतिम सप्ताह में बीजिंग जाएंगे। डोभाल चीन में होने वाली ब्रिक्स देशों के एनएसए की बैठक में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे चीनी स्टेट काउंसलर यांग जिची के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं।