एनएसजी की सदस्यता पर मैक्सिको का भी समर्थन, मोदी स्वदेश रवाना
पांच देशों की यात्रा पर गए पीएम मोदी गुरुवार को मैक्सिको से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। अमेरिका के बाद मैक्सिको पहुंचे मोदी ने मैक्सिकन राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त बयान में बताया कि एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर मैक्सिको ने भी अपना समर्थन दिया है। इसके अलावा भारत और मैक्सिको अब नए क्षेत्रों में पारस्परिक सहयोग के साथ आगे बढ़ने पर राजी हो गए हैं।