![दाऊद के खिलाफ गुप्त अभियान पर राठौड़ को देनी पड़ी सफाई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a63cf32127b7cdef0e4f3b464b5d102a.jpg)
दाऊद के खिलाफ गुप्त अभियान पर राठौड़ को देनी पड़ी सफाई
दाऊद इब्राहिम के खिलाफ भारत की ओर से गुप्त अभियान चलाए जाने की खबर को लेकर पर सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड़ को ट्वीटर पर देनी पड़ी सफाई। इस मुद्दे पर पर सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए थे।