![लोकसभा में दलितों के मुद्दे पर कांग्रेस ने पीएम से कहा, भाषण नहीं कार्रवाई करें](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/131607ed8730034114fe151307f9dddf.jpg)
लोकसभा में दलितों के मुद्दे पर कांग्रेस ने पीएम से कहा, भाषण नहीं कार्रवाई करें
दलितों पर हमले के मुद्दे की गर्माहट सोमवार को लोकसभा में महसूस की गई। कांग्रेस सदस्यों ने प्रधानमंत्री से सदन में बयान देने की मांग करते हुए न केवल अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी की बल्कि बाद में वे सदन से वाकआउट भी कर गए। कांग्रेस सदस्यों ने प्रधानमंत्री से मांग की कि भाषण देने की बजाय कार्रवाई करें।