![ठाकुर की गुहार : देश में 500 जजों की कमी, नियुक्तियां करें](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/312acf2dc9a211ac6686b1b9d63f7bed.jpg)
ठाकुर की गुहार : देश में 500 जजों की कमी, नियुक्तियां करें
न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच मतभेदों का सिलसिला अभी भी जारी है। प्रधान न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर ने एक बार फिर शनिवार को उच्च न्यायालयोें और न्यायाधिकरणों में न्यायाधीशों की कमी का मामला उठाया जबकि विधि एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने जोरदार तरीके से इससे असहमति व्यक्त की।