![श्रम बल का अभाव, 2.46 लाख पेटेंट आवेदन लंबित](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/aa34144f37e0ea39bb39d74def210f3d.jpg)
श्रम बल का अभाव, 2.46 लाख पेटेंट आवेदन लंबित
वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में बताया कि सरकारी विभागों में श्रमबल के अभाव के कारण सरकार के पास तकरीबन 2.46 लाख पेटेंट आवेदन जबकि 5.32 लाख व्यापार चिह्न पंजीकरण लंबित पड़े हैं।