पुलिस छापेमारी का विरोध, केरल हाउस में फिर मिलेगा बीफ फ्राई
दिल्ली के केरल हाउस में गोमांस परोसे जाने की शिकायत पर पुलिस के जा धमकने और बीफ की जांच-पड़ताल को लेकर राजनीति गरमा चुकी है। आज केरल के सांसदों ने दिल्ली पुलिस के इस कदम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। खबर है कि घटना के विरोध में केरल भवन ने फिर से बीफ फ्राई परोसने का ऐलान किया है।