![महंगी शराब के भी शौकीन थे पकड़े गए आईएएस अधिकारी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8d720bc16c028a562ed8dcc0907fc6b0.jpg)
महंगी शराब के भी शौकीन थे पकड़े गए आईएएस अधिकारी
अपने निजी सहायक के साथ 2.2 लाख रुपये की रिश्वत लेते सीबीआई के शिकंजे में फंसे दिल्ली सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के प्रधान सचिव संजय प्रताप सिंह और उनकी पत्नी के पास करोड़ों की संपत्ति है।