![जम्मू में धरना दे रहे कश्मीरी पंडित बोले, भाजपा ने हमारे लिए कुछ नहीं किया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b8ace30392bdbd1c99ef28f6a1e5a744.jpg)
जम्मू में धरना दे रहे कश्मीरी पंडित बोले, भाजपा ने हमारे लिए कुछ नहीं किया
कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के लिए भाजपा ने कुछ नहींं किया। कश्मीर घाटी से भाग कर आए पंडित जम्मू में पिछले कुछ दिनों से राहत और पुनर्वास आयुक्त के दफ्तर पर धरना दे रहे हैं। धरने पर वो प्रशासन के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी विरोधी नारे भी लगा रहे हैं।