![कश्मीरी पंडित की मौत पर घाटी के मुस्लिमों ने मनाया मातम](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/088b8478c19a17e7b0b4259ea2f8f896.jpg)
कश्मीरी पंडित की मौत पर घाटी के मुस्लिमों ने मनाया मातम
आतंकवादियों की धमकियों को नजरअंदाज करके अपनी जड़ों से जुड़े रहने की जिद ठाने 78 वर्षीय कश्मीरी पंडित राम जी कौल की मृत्यु पर उनके पड़ोसी मुसलमानों ने न केवल मातम मनाया बल्कि उनके अंतिम संस्कार में उनके बच्चों का हाथ बंटाकर गम साझा करने की कोशिश की।