![घाटी में भड़की हिंसा, अलगाववादियों ने किया बंद का ऐलान](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/14dcd2455e40a5a83761f743bb054a3f.jpg)
घाटी में भड़की हिंसा, अलगाववादियों ने किया बंद का ऐलान
श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने एक स्कूल को आग के हवाले कर दिया। इस स्कूल को 12 अप्रैल को अनंतनाग लोकसभा उप-चुनाव के लिए पोलिंग बूथ में तब्दील किया गया था। अलगाववादियों ने हिंसा के दौरान हुए मौतों के विरोध में दो दिनों के बंद का आह्वान किया है।