पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जाहिरा तौर पर अभिनेत्री काजोल का जिक्र करते हुए बुधवार को उनका समर्थन किया और कहा कि यह एक खतरनाक चलन है कि कुछ लोग दूसरों के खाने की आदतों को लेकर असहिष्णु हो रहे हैं।
बीफ खाने की वीडियो को लेकर शुरु हुए विवादों के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने अपनी सफाई पेश की है। काजोल ने ट्वीट कर यह साफ कहा कि उनके वीडियो में जिस 'बीफ' की बात कही गई वह 'मिसकम्यूरनिकेशन' था। काजोल ने कहा कि यह भैंस का मांस था, बीफ नहीं।
अभिनेता अजय देवगन ने भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध का समर्थन करते हुए कहा है कि हाल फिलहाल वह पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे। 47 वर्षीय देवगन की फिल्म शिवाय और करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल इस माह बाद में साथ-साथ रिलीज होगी। करण की फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान की विशेष भूमिका है।
कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छोटे पर्दे पर प्राइम टाइम के हीरो रहेंगे। सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर देश की राजधानी में इंडिया गेट पर शनिवार को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां चल रही है। कार्यक्रम खत्म होने से पहले आखिर में रात लगभग 9.35 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। रात का समय इसलिए चुना गया है क्योंकि उस समय यूरोप और अमेरिका में सुबह होगी। देश के साथ-साथ दूसरे देशों के उनके प्रशंसक भी उनका संदेश सुन सकें, ऐसी व्यवस्था की गई है।