भारत में असहिष्णुता पर चल रही बहस को महत्व नहीं देते हुए अदाकारा काजोल ने आज कहा कि बॉलीवुड में ऐसी कोई विभाजन रेखा नहीं है। जयपुर साहित्य उत्सव के तीसरे दिन काजोल ने कहा, हमारा उद्योग समाज में जो चल रहा होता है उसे हमेशा दर्शाता रहेगा। बॉलीवुड में कोई विभाजन रेखा नहीं हैं, ना ही जाति, नस्ल है और न ही असहिष्णुता। काजोल के करीबी दोस्त फिल्मकार करण जौहर ने उत्सव के उद्घाटन दिवस पर यह कहकर कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी सबसे बड़ा मजाक है, तूफान ला दिया। हाल के महीनों में, अभिनेता शाहरूख खान और आमिर खान देश में बढ़ती असहिष्णुता के बारे में बोलकर विवादों में आ चुके हैं।
राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में आज शाहरूख खान, काजोल अभिनीत फिल्म दिलवाले का विभिन्न संगठनों सड़क पर उतर कर विरोध किया। राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद सहित कई स्थानों पर विभिन्न संगठनों ने शाहरूख खान के असहिष्णुता के बारे में दिए गए बयान के विरोध में प्रदर्शन किया और फिल्म दिलवाले की स्क्रीनिंग बाधित की।
दिलवाले सच में दिलवालों की फिल्म है। इतना झेलने के लिए बड़ा दिल चाहिए। काली बनाम राज (शाहरूख खान) और राज बनाम काली के बीच चलती इस फिल्म में मीरा (काजोल), वीर (वरुण धवन) और इशिता (श्रुति सेनन) हैं। गोवा में फिल्म शुरू होकर बुल्गारिया में फ्लैश बैक में पहुंच जाती है। फिर गोवा और हैप्पी एंडिंग।
दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे को आए कितने साल बीत गए। पूरे 20 साल जी। शाहरूख-काजोल की यह जोड़ी आज तक वहीं पर खड़ी है। जब भी दोनों की बात होती है इस फिल्म की चर्चा जरूरी होती है।
हैदराबाद में रोहित शेट्टी की दिलवाले फिल्म की शूटिंग के दौरान सुपरस्टार शाहरूख खान ने ईमानदारी से एक बात कुबूल करते हुए कहा कि वह और उनकी सह अभिनेत्री काजोल दुनिया के सबसे बुरे डांसर हैं।
अपने सहकलाकारों के प्रति शाहरूख का प्रेम कम ही देखने को मिलता है। लेकिन आजकल वह अपने जूनियरों की खूब तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में सोनू सूद की तारीफ के बाद इस बार वरुण धवन का नंबर आया है। शारूख आजकल दूसरों की तारीफ में इतने व्यस्त हैं कि सभी को लग रहा है उन्हें अचानक क्या हुआ है।
दो अक्टूबर आने वाला है और एक बार फिर स्वच्छता अभियान जोर पकड़ रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां सफाई के महत्व को समझाने के लिए फिर मैदान में हैं। जनता के बीच स्वच्छता की महत्ता समझाने के लिए काम कर रही अभिनेत्री काजोल का कहना है कि समाज में स्वच्छता के मानकों को बनाए रखने का संदेश देने के लिए सरकार का समर्थन जरूरी है।
अजय देवगन और शहरुख खान के रिश्तों के बारे में सभी को पता है। लेकिन वह वैसे वाले पति नहीं हैं कि अपनी दुश्मनी में अपनी पत्नी का नुकसान करें। अभिनेता अजय देवगन ने कहा है कि वह अपनी पत्नी काजोल और सुपरस्टार शाहरूख खान को परदे पर एक साथ देखने की ख्वाहिश रखते हैं और वह इस बात से खुश हैं कि दोनों एक फिल्म में फिर से साथ दिखने वाले हैं।
किंकग खान आजकल अपने कुनबे सहति अमेरिका में हैं। अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल कर वह अपने बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं। शाहरुख ने अपने बच्चों के साथ टि्वटर पर एक फोटो साझा की और लिखा, ‘लाइवली एंड एजुकेटिव।’