पाक को मोदी की सलाह, लड़ना है तो गरीबी-अशिक्षा से लड़ो
अगर बरसना इसी को कहते हैं तो मोदी पाक पर जरूर बरसे हैं। लेकिन यह राहत की बौछार है। पाकिस्तान के लिए भी और उन तमाम भारतीयों के लिए जो युद्ध की आशंका के मंडरा रहे बादलों को महसूस कर रहे थे। केरल के कोझीकोड में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह संदेश भी दे दिया है कि भारत पाकिस्तान से युद्ध के मूड में नहीं है। कल से ही मोदी के भाषण का इंतजार था। कश्मीर के उड़ी में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली आमसभा थी। जाहिर था सभी को इंतजार था कि वह पाकिस्तान के खिलाफ बोलेंगे। मोदी पाकिस्तान के खिलाफ बोले भी, लेकिन उन्होंने अपने भाषण का पूरा तानाबाना सामाजिक कमियों की तरफ मोड़ दिया।