![सरकारों ने ही बिगाड़े हालात : राजेंद्र सिंह](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a00904187232a23ed049753201dfb0f7.jpg)
सरकारों ने ही बिगाड़े हालात : राजेंद्र सिंह
जल पुरुष के नाम से विख्यात, पानी के नोबल पुरस्कार माने जाने वाले स्कॉटहोम वाटर और मैगसायसाय अवॉर्ड से नवाजे गए राजेंद्र सिंह का मानना है, देश में पानी की कमी राजनेताओं की देन है और सामुदायिक विकेंद्रीय जल प्रबंधन से हालात सुधारे जा सकते हैं। आउटलुक के साथ उन्होंने पानी की समस्या और समाधान पर बात की। पेश हैं प्रमुख अंश: