![गांगुली की नियुक्ति पर अभी फैसला नहीं: बोर्ड](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/d874097e42d7808843e298ac017df180.jpg)
गांगुली की नियुक्ति पर अभी फैसला नहीं: बोर्ड
सौरव गांगुली के भारतीय क्रिकेट टीम के साथ कोच के रूप में जुड़ने की अटकलबाजियों के बीच बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने आज कहा कि बोर्ड को अभी इस पर फैसला करना है। कयास लगाये जा रहे हैं कि गांगुली राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सलाहकार पैनल के अध्यक्ष, हाई परफॉर्मेंस मैनेजर, टीम निदेशक या मुख्य कोच कुछ भी बनाए जा सकते हैं।