![‘भारत ने पानी को हथियार बना लिया, दोस्त छीन लिए’](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f461a24c930a80b118ecee56a921ae31.jpg)
‘भारत ने पानी को हथियार बना लिया, दोस्त छीन लिए’
सिंधू जल संधि तोड़ने की धमकी और पूरी दुनिया में पाकिस्तान को अलग-थलग कर देने की भारत की चाल से वहां के राजनेता अपनी सरकार के खिलाफ बुरी तरह भड़के हुए हैं। इन नेताओं में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ सबसे अधिक नाराजगी है और उन्हें लगता है कि नवाज भारत की कूटनीति के खिलाफ बुरी तरह विफल साबित हुए हैं।