![अमर को खुश करने के लिए जया को दिया कैबिनेट मंत्री का दर्जा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2605e0e5313076580f7bd7589692e814.jpg)
अमर को खुश करने के लिए जया को दिया कैबिनेट मंत्री का दर्जा
समाजवादी पार्टी के सांसद अमर सिंह ने थोड़ी नाराजगी क्या जताई पार्टी ने खुश करने के लिए पूर्व सांसद जयाप्रदा काे कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया। जयाप्रदा को उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है।