![एबीवीपी ने छात्रों की टांगें काटने की धमकी दी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/28299f21edafd030312d0d10dd7942b2.jpg)
एबीवीपी ने छात्रों की टांगें काटने की धमकी दी
विवाद को दावत देते हुए एबीवीपी के प्रदेश सचिव सुबीर हलदर ने सोमवार को धमकी दी कि कोलकाता जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के वाम समर्थित कथित देशद्रोही छात्र कॉलेज परिसर से बाहर कदम रखेंगे तो उनकी टांगें काट दी जाएगी।