![‘पद्मावती’ की शूटिंग पूरी, सेट पर उपद्रव दुर्भाग्यपूर्ण : शाहिद कपूर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5cedc9a0728abfef474087d18c8864d5.jpg)
‘पद्मावती’ की शूटिंग पूरी, सेट पर उपद्रव दुर्भाग्यपूर्ण : शाहिद कपूर
अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा है कि कोल्हापुर जिले में उनकी आगामी फिल्म पद्मावती के सेट पर मचाया गया उपद्रव दुर्भाग्यपूर्ण है। हालांकि उनके अनुसार हंगामा और तोड़-फोड़ से किसी को नुकसान नहीं हुआ, सभी सुरक्षित हैं और शूटिंग समाप्त कर टीम वापस आ रही है।