![स्पाइसजेट के विमान के टायलेट में मिला एक किलो सोना](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/443ddd81c8b22cf352cceffed1822878.jpg)
स्पाइसजेट के विमान के टायलेट में मिला एक किलो सोना
दुबई से कोच्चि आ रहे स्पाइसजेट के विमान के चालक दल के प्रमुख ने विमान के कोच्चि हवाईअड्डे पर उतर जाने के बाद इसके शौचालय में छिपाकर रखा गया एक किलोग्राम सोना बरामद किया। सूत्राें ने बताया कि सीमाशुल्क अधिकारियों ने एक यात्राी को हिरासत में लिया है। इस व्यक्ति पर इस साेने के वाहक होने का संदेह है।