![मियांदाद ने अफरीदी से कहा, शर्म करो](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/19a91db9b34007bd927b1d108667fbc8.jpg)
मियांदाद ने अफरीदी से कहा, शर्म करो
शाहिद अफरीदी की टिप्पणी से आहत और हैरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा कि इस तरह के बयान देने वाले खिलाड़ियों को खुद पर शर्म आनी चाहिए। अफरीदी ने कहा था कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों को यहां से कहीं ज्यादा भारतीय दर्शकों से प्यार मिलता है। मियांदाद ने आज टीवी चैनल से कहा, इन क्रिकेटरों को इस तरह की चीज कहने से पहले खुद पर शर्म करनी चाहिए। शर्म करो।