![यूपी की सियासत : शाह की नजर जाट वोटरों पर, रिझाने की कोशिश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/edba2488abf00981573f351db1ecb1a4.jpg)
यूपी की सियासत : शाह की नजर जाट वोटरों पर, रिझाने की कोशिश
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राजनीतिक रुप से महत्वपूर्ण जाट समुदाय को रिझाने की कोशिश करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी पार्टी को उसके लिए सबसे बड़े दांव के रुप में पेश किया और कहा कि अजीत सिंह की अगुवाई वाला रालोद अथवा कोई अन्य दल उसके हितों की पूर्ति में मदद नहीं करेगा।