विमान में सोनू निगम का गाना सुनवाना जेट एयरवेज की पांच एयर होस्टेस को भारी पड़ गया। मामले पर विमानन नियामक डीजीसीए की आपत्ति के बाद एयरलाइंस ने सभी पांच केबिन क्रू सदस्यों को निलंबित कर दिया है। सोनू निगम ने एयर होस्टेसों पर हुई इस कार्रवाई को 'असली असहिष्णुता' और नासमझी में उठाया कदम बताया।