![अमेरिका: खान पर ट्रंप की टिप्पणी से सिख मरीन का परिवार आहत](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/65b6abbb8080c12e5db7eb08fd796d95.jpg)
अमेरिका: खान पर ट्रंप की टिप्पणी से सिख मरीन का परिवार आहत
एक पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी सैनिक के माता पिता के समर्थन में अपनी आवाज उठाते हुए शहीद हुए एक सिख मरीन के परिजनों ने कहा है कि वे डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों से आहत हैं और यह राजनीतिक खेल खेलने के समान है।