नाना पाटेकर को उनके गुस्सैल मिजाज के लिए जाना जाता है, लेकिन वेलकम बैक के उनके साथी कलाकार जॉन अब्राहम का कहना है कि नाना बहुत ईमानदार हैं और उन्हें उनके गुस्से पर बिलकुल गुस्सा नहीं आता है।
चेहरे से सख्त दिखने वाले नाना पाटेकर को जब दर्शकों ने वेलकम में एक मजाकिया डॉन की भूमिका की थी तब दर्शक आश्चर्यचकित रह गए थे। अब जल्द ही नाना पाटेकर फिर से ऐसी ही मजाकिया भूमिका में दिखाई देंगे। निर्देशक अनीस बज्मी की वेलमक बैक में नाना का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
अब तो कालिया को पूछना पड़ेगा, ‘तेरा क्या होगा गब्बर?’ पूरी फिल्म देखते हुए लगता है हीरो का नाम गब्बर सिर्फ इसलिए है कि शोले के कुछ कालजयी संवादों को दोबारा कहा जा सके। यह अलग बात है कि यहां गब्बर खलनायक नहीं नायक है
‘गब्बर इज बैक’ का दर्शकों के साथ अक्षय को भी बेसब्री से इंतजार है। अक्षय की प्रतिष्ठा इस फिल्म के साथ जुड़ी हुई है। फिल्म के प्रदर्शन से पहले इससे जुड़ी खबरें तरह-तरह से सामने आती हैं