नरसिंह को अपनों ने ही नीचा दिखाया : आईओए
पहलवान नरसिंह यादव को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी से मिली क्लीन चिट को खेल पंचाट द्वारा खारिज किये जाने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने उसे ओलंपिक से बाहर करने और चार साल के प्रतिबंध के लिये अग्यात हमवतनों को दोषी ठहराया है।