![चीन गुर्राया, अरुणाचल का नाम बदलना हमारा कानूनी अधिकार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a02bae1c6402e17679afc4c5d3f68882.jpg)
चीन गुर्राया, अरुणाचल का नाम बदलना हमारा कानूनी अधिकार
चीन ने अरुणाचल प्रदेश के छह इलाकों के नाम बदलने के अपने फैसले को अपना कानूनी अधिकार बताया है। चीन का दावा है कि वह नाम बदल सकता है क्योंकि इस राज्य का एक हिस्सा 'दक्षिणी तिब्बत' है।