इस जीत के साथ रियल मैड्रिड यूएफा सुपर कप को दो साल लगातार जीतने वाला दूसरा क्लब बन गया है। इससे पहले रियल मैड्रिड ने पिछले साल सेविया को 3-2 से हराकर सुपर कप अपने नाम किया था।
लॉन टेनिस का सबसे पुराने टूर्नामेंट विंबलडन इस साल अपना 140वां जन्मदिन मना रहा है। यह दुनिया का सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है। हर साल जुलाई में शुरू होने वाला लॉन टेनिस का यह महाकुंभ आज यानी 3 जुलाई से शुरू हो रहा है। यह टूर्नामेंट 16 जुलाई तक चलेगा।
रविवार 18 जून को आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के फाइऩल में भिड़ने के लिए भारत व पाक की टीमें तैयार है। यह संयोग ही है कि टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले के बाद दोनों टीमें फाइनल में पहुंची हैं। 32 साल बाद दोनों टीमों का मुकाबला होगा जिसके कारण रविवार का दिन दर्शकों के लिए काफी खास रहेगा। इस हाई वोल्टेज मैच से दोनों टीमों के खिलाड़ी बयानबाजी कर एक दूसरे पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मैच में विराट कोहली को लेकर खासी उम्मीदें लगाई जा रही हैं।
एक तरफ जहां चैंपिंयस ट्रॉफी फाइनल में भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार हो रहा है तो दूसरी तरफ पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने युवराज की तारीफ कर उनसे क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। द्रविड़ ने युवराज को सुपरस्टार बताया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत और बांग्लादेश की टीमें मुकाबला करेंगी। इस दौरान भले ही बांग्लादेश की टीम को कमजोर मानी जा रही हो, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि बांग्लादेश को कमतर नहीं समझना चाहिए।
भारत की शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के आगे बांग्लादेश ने घुटने टेक दिए। भारतीय टीम ने 40ओवर 1 गेंद में सिर्फ 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहली बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।
टीम इंडिया का आखिरी लीग मैच 11 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ है। सेमीफाइनल में जाने के लिए इंडिया को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। अभी दो मैच में टीम इंडिया के दो प्वाइंट है और यह मैच जीतने के बाद उसके चार प्वाइंट हो जाएंगे। अगर यह मैच नहीं जीता तो इंडिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।