![छोटे शहरों में भी पहुंचेगा एफएम](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/cb3cbc6cf460e498d3c07518985cf4ae.jpg)
छोटे शहरों में भी पहुंचेगा एफएम
सरकार ने छोटे शहरों एवं कस्बों तक एमएफ रेडियो की सेवाएं पहुंचाने की योजना बनाई है। अगले दो साल में कई स्थानों पर सैकड़ों रेडियो स्टेशन खोलने को हरी झंडी दे दी गई है। सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने यहां यह जानकारी दी।