![नैनो फिर रिलांच, 3 लाख तक पहुंचा लखटकिया का दाम](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3185cbbe08c77ff542cf627e804919a3.jpg)
नैनो फिर रिलांच, 3 लाख तक पहुंचा लखटकिया का दाम
गरीबों की कार की छवि तोड़ने के लिए टाटा मोटर्स ने नैनो को एक बार फिर नए अवतार में पेश किया है। किसी समय लखटकिया कही जाने वाले नैनो की एक्स शोरूम कीमत अब दिल्ली में 2.89 लाख रुपये तक पहुंच गई है।