डीयू में किताब प्रतिबंधित करने पर आरएसएस से खफा इतिहासकार
वामपंथी विचारधारा से जुड़े माने जाने वाले इतिहासकारों रोमिला थापर, इरफान हबीब और अमर फारूकी का मानना है कि भगत सिंह को क्रांतिकारी आतंकवादी लिखने की वजह से दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा एक पुस्तक की बिक्री पर रोक लगाना दुनिया के सामने इस अनभिज्ञता को प्रदर्शित करना है कि शहीदों ने उनके लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था।