![सानिया-हिंगिस सिडनी सेमीफाइनल में, रिकार्ड की बराबरी की](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/9d54d21d9f5f01874075fb575558bcf7.jpg)
सानिया-हिंगिस सिडनी सेमीफाइनल में, रिकार्ड की बराबरी की
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने बुधवार को सिडनी में सीधे सेटों में जीत दर्ज करके डब्ल्यूएटीए सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ महिला युगल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकार्ड की बराबरी भी की।