सेना के तीनों अंगों के जवानों की शानदार पगड़ियां, उजले रौबदार चेहरे, शौर्य से चमकती आंखें और बैंड की धुन पर एक साथ उठते बढ़ते संतुलित कदम आज हल्के कोहरे की चादर से लिपटे भव्य राजपथ पर देश के गणतंत्र का 67वां उत्सव मनाने उतरे। इस दौरान देश की सैन्य, सांस्कृतिक और लोक विरासत को भी पूरी सजधज के साथ पेश किया गया।
इस बार गणतंत्र दिवस समारोह खास हाेगा, क्योंकि पहली बार परेड में भारतीय बैंड के साथ फ्रेंच बैंड भी मार्च करता हुआ दिखेगा। रिहर्सल के दौरान नई दिल्ली के राजपथ पर विदेशी सेना का यह बैंड कुछ यूं नजर आया।