![शास्त्री कोच के रूप में गावस्कर की पसंद](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/86af7cc8009685bab0e124bb113ef7d2.jpg)
शास्त्री कोच के रूप में गावस्कर की पसंद
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की नजर में टीम इंडिया के प्रमुख कोच के लिए रवि शास्त्री सबसे उपयुक्त हैं। गावस्कर ने कहा कि 2014 में टीम के निदेशक के रूप में शास्त्री ने टीम को नई दिशा दी थी।